Exclusive Story: गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने SSG का किया गठन, 60 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही CRPF

By हरीश गुप्ता | Published: January 15, 2020 11:19 AM2020-01-15T11:19:41+5:302020-01-15T11:27:17+5:30

सीआरपीएफ का वीआईपी सुरक्षा ग्रुप गांधी परिवार, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को तत्काल नजदीकी सुरक्षा कवर प्रदान करेगी जबकि दिल्ली पुलिस बाह्य सुरक्षा प्रदान करेगी. सीआरपीएफ के महानिदेशक (खुफिया और वीआईपी सुरक्षा) पी. के. सिंह ने न केवल गांधी परिवार, बल्कि सुरक्षा प्राप्त अन्य हाईप्रोफाइल वीआईपी के लिए भी सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किया है.

Delhi Police constitutes SSG for protection of Gandhi family, CRPF handling security arrangements of more than 60 VIPs | Exclusive Story: गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने SSG का किया गठन, 60 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही CRPF

Exclusive Story: गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने SSG का किया गठन, 60 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही CRPF

Highlightsसीआरपीएफ ने इन वीआईपी की सुरक्षा के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ताजा निर्देश दिए हैं ताकि जब भी ये वीआईपी वहां का दौरा करें, तो उन्हें जरूरी खुफिया और पुलिस मदद मुहैया कराई जा सकें.सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय गांधी परिवार के लिए सुरक्षा खतरे को 'अत्यधिक' मानता है और उनके लिए बेहतर प्रोटोकॉल तैयार किया है.

14 जनवरी दिल्ली पुलिस ने गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) नाम से विशेष इकाई का गठन किया है. सूत्रों के अनुसार एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की अगुवाई में इस सुरक्षा समूह का गठन हुआ है. वह सीआपीएफ की सुरक्षा इकाई के साथ समन्वय करेंगे. एसएसजी ने गांधी परिवार के सदस्यों को पहले सुरक्षा कवर देने वाली विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का बखूबी स्थान ले लिया है. इससे पहले एसपीजी गांधी परिवार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी सुरक्षा प्रदान करती थी.

सीआरपीएफ का वीआईपी सुरक्षा ग्रुप गांधी परिवार, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को तत्काल नजदीकी सुरक्षा कवर प्रदान करेगी जबकि दिल्ली पुलिस बाह्य सुरक्षा प्रदान करेगी. सीआरपीएफ के महानिदेशक (खुफिया और वीआईपी सुरक्षा) पी. के. सिंह ने न केवल गांधी परिवार, बल्कि सुरक्षा प्राप्त अन्य हाईप्रोफाइल वीआईपी के लिए भी सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किया है. सीआरपीएफ गांधी परिवार समेत देश के 60 से अधिक वीआईपी को स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षा कवर प्रदान करती है. इनमें से 15 वीआईपी जेड प्लस कैटेगरी के, 21 जेड कैटेगरी के जबकि बाकी अन्य वीआईपी अन्य कैटेगरी में आते हैं.

सीआरपीएफ ने इन वीआईपी की सुरक्षा के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ताजा निर्देश दिए हैं ताकि जब भी ये वीआईपी वहां का दौरा करें, तो उन्हें जरूरी खुफिया और पुलिस मदद मुहैया कराई जा सकें. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय गांधी परिवार के लिए सुरक्षा खतरे को 'अत्यधिक' मानता है और उनके लिए बेहतर प्रोटोकॉल तैयार किया है. गांधी परिवार की सुरक्षा में एडवांस सुरक्षा लायसन (एएसएल) और विशेष बख्तरबंद गाडि़यों (एसएवी) को बरकरार रखा जाएगा जो एसपीजी कवर की विशेषता है.

अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) पूरी तरह आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह देश में किसी को व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं प्रदान करेगा. सभी ब्लैक-कैट कमांडो को सुरक्षा के काम से हटा दिया गया है. ..... शाह की तरह मिलेगा सुरक्षा कवर : वास्तव में गांधी परिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था की तरह सुरक्षा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान को रद्द करने के बाद शाह की जान को खतरा बढ़ा है.

वीआईपी की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ को वही प्रशिक्षण दिया जाएगा जो एसपीजी कर्मियों को प्रदान किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को गांधी परिवार से एसपीजी कवर यह दलील देकर हटा दिया था कि मौजूदा प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए इस बल इस बल का गठन किया गया था.

English summary :
Delhi Police constitutes SSG for protection of Gandhi family, CRPF handling security arrangements of more than 60 VIPs


Web Title: Delhi Police constitutes SSG for protection of Gandhi family, CRPF handling security arrangements of more than 60 VIPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे