दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के लिए बीमा कवर बढ़ाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 2, 2021 17:00 IST2021-01-02T17:00:59+5:302021-01-02T17:00:59+5:30

Delhi Police Commissioner announced to increase insurance cover for policemen | दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के लिए बीमा कवर बढ़ाने की घोषणा की

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के लिए बीमा कवर बढ़ाने की घोषणा की

नयी दिल्ली, दो जनवरी दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने शनिवार को बल के कर्मियों के लिए प्राकृतिक मौत और हादसे में मृत्यु के साथ ही आत्महत्या के मामलों में भी बीमा कवर बढ़ाने की घोषणा की है।

नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी पुलिसकर्मियों की अनिवार्य चिकित्सा जांच होगी ताकि किसी भी रोग का समय रहते पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके।

आयुक्त ने कहा कि बीता वर्ष चुनौतीपूर्ण था और कोविड-19 महामारी के कारण पुलिसकर्मी मानसिक, शारीरिक और आधिकारिक तौर पर बहुत अधिक दबाव में थे।

उन्होंने एक वक्तव्य में बताया, ‘‘अग्रिम मोर्चे के कर्मी होने के कारण 7,612 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उनमें से 7,424 ठीक हो गए और ड्यूटी पर लौट आए जबकि 32 की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई।’’

यही नहीं, दिल्ली पुलिस के 231 कर्मियों की प्राकृतिक मौत हुई, 44 की हादसे में मौत हो गई जबकि 14 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बताता है कि पुलिसकर्मी गंभीर किस्म के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संकटों का सामना कर रहे हैं जिन्हें देखने की जरूरत है।’’

आयुक्त ने बताया, ‘‘प्राकृतिक मौत की स्थिति में बीमा कवर पांच लाख रूपये से बढ़ाकर 28 लाख रूपये कर दिया गया है जबकि हादसे में मृत्यु की स्थिति में यह 30 लाख रूपये से बढ़ाकर 78 लाख रूपये कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के मामलों में परिवार की मदद के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner announced to increase insurance cover for policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे