दिल्ली पुलिस ने लोगों से गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा संबंधी जानकारी साझा करने की अपील की

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:23 IST2021-01-29T16:23:19+5:302021-01-29T16:23:19+5:30

Delhi Police appealed to people to share information related to the violence on Republic Day | दिल्ली पुलिस ने लोगों से गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा संबंधी जानकारी साझा करने की अपील की

दिल्ली पुलिस ने लोगों से गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा संबंधी जानकारी साझा करने की अपील की

नयी दिल्ली, 29 जनवरी दिल्ली पुलिस ने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सबूत या जानकारी साझा करने की अपील की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपील में कहा गया है कि मीडियाकर्मियों समेत वे लोग जो घटनाओं के गवाह है या जिनके पास घटना संबंधी कोई जानकारी है या जिन्होंने अपने मोबाइल फोन या कैमरे में कोई गतिविधि कैद की है, उनसे अपील की जाती है कि वे आगे आएं और कामकाजी घंटों के दौरान आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 2015 में अपने बयान दर्ज कराएं या फुटेज एवं तस्वीर जमा कराएं, या फिर पुलिस को फोन या ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दें।

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की मांग को रेखांकित करने के लिए मंगलवार को हुई ट्रैक्टर परेड उस समय हिंसक हो गई थी, जब प्रदर्शनकारी निर्धारित मार्ग छोड़कर अन्य मार्गों पर चले गए, उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला किया, वाहन पलट दिए और लाल किले की प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगाया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए और इस हिंसा के पीछे के ‘‘षड्यंत्र’’ की जांच शुरू करने की घोषणा की।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 33 प्राथमिकी दर्ज की है और 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police appealed to people to share information related to the violence on Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे