दिल्लीः राजघाट पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन

By अनुराग आनंद | Published: August 8, 2020 05:13 PM2020-08-08T17:13:56+5:302020-08-08T17:13:56+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के मुद्दे पर कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता से जुड़े वीडियो भी देखे हैं।

Delhi: PM Modi inaugurates National Sanitation Center at Rajghat | दिल्लीः राजघाट पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन

नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया (फाइल फोटो)

Highlightsदूरी के नियमों का पालन करते हुए आरएसके के सभागार में दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी बातचीत कर रहे हैं।सभागार नंबर दो में विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को हासिल करने के लिए किए गए कार्यों की कहानी बयां की गई।वीडियो के जरिए भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (RSK) की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी।

यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए तैयार किया गया अनुभव केंद्र होगा।

दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात-

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजघाट के पास स्थित आरएसके का दौरा करने के बाद मोदी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आरएसके के सभागार में दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से बातचीत कर रहे हैं जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके बाद वह संबोधन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से शुरू हो चुका है।  

स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को दिखाया गया

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सभागार नंबर एक में दर्शक 360 डिग्री का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम दिखाया गया है, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई। सभागार नंबर दो में विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को हासिल करने के लिए किए गए कार्यों की कहानी बयां की गई।

Web Title: Delhi: PM Modi inaugurates National Sanitation Center at Rajghat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे