दिल्ली : व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका को डराने के लिए गोली चलाई, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:50 IST2021-03-12T19:50:15+5:302021-03-12T19:50:15+5:30

Delhi: Person shot to intimidate ex-girlfriend, arrested | दिल्ली : व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका को डराने के लिए गोली चलाई, गिरफ्तार

दिल्ली : व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका को डराने के लिए गोली चलाई, गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली में पेशे से प्रॉपर्टी डीलर 32 वर्षीय व्यक्ति को 21 वर्षीय पूर्व गर्लफ्रेंड को ‘डराने’ के लिए कथित तौर पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

युवक ने यह कदम पूर्व प्रेमिका द्वारा उसका फोन नंबर ब्लॉक करने और कथित तौर पर नजरंदाज किये जाने के बाद उठाया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी सुरेश कादयान सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी का बेटा है और उसके दोस्त 45 वर्षीय पवन को भी कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसका इस्तेमाल कादयान ने बुधवार शाम की घटना में किया था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम दिल्ली) उर्विजा गोयल ने बताया कि जानकारी के मुताबिक महिला कई दिनों से आरोपी को नजरंदाज कर रही थी और फोन नंबर ब्लॉक करने से युवक और आक्रामक हो गया।

उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था...इसलिए वह गर्लफ्रेंड के घर गया लेकिन वह वहां नहीं मिली। इसके बाद उसे पता चला कि गर्लफ्रेंड सुभाष नगर अपनी सहेली के घर गई है। आरोपी यह जानकारी मिलने पर वहां गया और धमकाने के इरादे से हवा में गोली चलाई।’’

घटना के तुरंत बाद लड़की की सहेली ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पूर्व प्रेमी काले रंग की कार से उसके घर गया और उन्हें भयभीत करने के लिए हवा में गोली चलाई।

उसने बताया कि उसकी सहेली ने रिश्ते बेहतर रहने के दौरान कादयान से कुछ पैसे लिए थे लेकिन संबंध टूटने के बाद वह पैसे वापस मांग रहा है और नतीजे भुगतने की धमकी दे रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गोयल ने बताया कि आरोपी को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, पुलिस ने 0.32 बोर की रिवॉल्वर और उसमें मौजूद पांच कारतूस को बरामद कर लिया है, एक कारतूस का खोखा भी कार से जब्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Person shot to intimidate ex-girlfriend, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे