दिल्लीः पटपड़गंज इलाके में स्थित प्रिटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 08:11 AM2020-01-09T08:11:02+5:302020-01-09T08:11:02+5:30

राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके की एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर मिल रही है। मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Delhi Patparganj Printing press fire News Updates in Hindi one killed and 35 fire tender in spot | दिल्लीः पटपड़गंज इलाके में स्थित प्रिटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां 

दिल्लीः पटपड़गंज इलाके में स्थित प्रिटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां 

Highlightsदिल्ली में पिछले एक महीने में आग की यह चौथी बड़ी घटना देखने को मिली है।इंडस्ट्रियल एरिया में लगी इस आग में 1 व्यक्ति की मौत की खबर है।

राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके की एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर मिल रही है। मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

दिल्ली में पिछले एक महीने में आग की यह चौथी बड़ी घटना देखने को मिली है। इससे पहले आठ दिसंबर को दिल्ली में अनाज मंडी के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लग गई थी। इसमें इमारत के अंदर सो रहे 59 में से 43 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद 23 दिसंबर को किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में देर रात आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

1 जनवरी को दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। राहत एवं बचाव के दौरान एक धमाका हुआ और बिल्डिंग धाराशाई हो गई। इसके मलबे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत कई लोग दब गए।

Web Title: Delhi Patparganj Printing press fire News Updates in Hindi one killed and 35 fire tender in spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे