Delhi Patparganj Assembly Seat Result: मनीष सिसोदिया 3514 वोटों से जीते, बीजेपी के रवि नेगी को मिली हार
By धीरज पाल | Updated: February 11, 2020 15:28 IST2020-02-11T07:33:43+5:302020-02-11T15:28:26+5:30
East Delhi Patparganj Constituency Seat (Vidhan Sabha ) Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुए 70 सीटों के लिए मतगणना चल रहा है। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीत चुके हैं।

Delhi Patparganj Assembly (vidhan Sabha) result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। पटपड़गंज विधानसभा सीट की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के नेता व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी से रवि नेगी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस से लक्ष्मण रावत चुनाव लड़ रहे थे।
जानें पटपड़गंज विधानसभा सीट रिजल्ट की हर अपडेट्स... लोकमत न्यूज़ हिंदी पर
- मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से जीत हासिल की।
- मनीष सिसोदिया अब विजय का संकेत दे दिया है। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया 3100 वोटों से आगे चल रहे हैं।
#DelhiElectionResults: Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party's Manish Sisodia shows victory sign as he leads from Patparganj assembly constituency https://t.co/OFVsRCy9ztpic.twitter.com/52CVfhPyUN
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- मनीष सिसोदिया 2182 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के रवि नेगी आगे चल रहे हैं।
- पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।
Aam Aadmi Party's Manish Sisodia trailing behind BJP's Ravi Negi by 1427 votes, in Patparganj assembly constituency, after third round of counting. https://t.co/L2TMBRtMgs
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।
- शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं।
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले अपने आवास पर परिजनों से आशीर्वाद लेते हुए।
Delhi Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia offered prayers at his residence ahead of counting for assembly elections #DelhiResultspic.twitter.com/nQLa0N7aO3
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- 2013 में मनीष सिसोदिया करीब 11 हजार वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
- मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
- पटपड़गंज विधानसभा सीट की मतगणना शुरू
यहां कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा तीन बार जीत दर्ज की है। इस सीट से बीजेपी अंतिम बार 1993 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
सिसोदिया को 41 फीसदी वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार नुकुल को 32 फीसदी वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार को 23 फीसदी वोट मिले थे।
2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारी अंतर से हराते हुए एक बार फिर विधायक बने। उन्हें 53 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को 33 फीसदी वोट मिले थे।