दिल्ली में अब प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाना हुआ महंगा, बाइक-कार के लिए जारी हुई नई दरें, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Published: July 11, 2024 04:33 PM2024-07-11T16:33:55+5:302024-07-11T17:39:23+5:30

राज्य परिवहन मंत्री ने बताया कि पेट्रोल और सीएनजी से चलित चार पहिया वाहनों को अब पीयूसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 110 रुपए और डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों को 140 रुपए चुकाना होगा। 

Delhi Now making pollution certificate becomes expensive new rates issued bike car | दिल्ली में अब प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाना हुआ महंगा, बाइक-कार के लिए जारी हुई नई दरें, यहां पढ़ें

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में अब प्रदूषण पेपर बनाना महंगा हो गया वहीं, दो और चार पहिया के लिए अलग-अलग कीमतें जारी कर दी गई हैंहालांकि, यह बदलाव करीब 13 साल बाद हुए

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए अब पेट्रोल, सीएनजी और डीजल से चलित गाड़ियों में लगने वाले प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र को लगभग 13 साल बाद लगने वाली फीस को गुरुवार से बढ़ा दिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दो और तीन पहिया वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है।

डीजल और CNG में बढ़े रुपए
वहीं, राज्य परिवहन मंत्री ने बताया कि पेट्रोल और सीएनजी से चलित चार पहिया वाहनों को अब पीयूसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 110 रुपए और डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों को 140 रुपए चुकाना होगा। 

दिल्ली पर्यटन मंत्री ने कहा..
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दिल्ली पर्यटन मंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी वाहन आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा करें"।

पहले के जारी रेट
इससे पहले, पेट्रोल और सीएनजी चालित दोपहिया और तिपहिया वाहनों के मामले में प्रदूषण जांच का शुल्क 60 रुपये था। चार पहिया वाहनों (पेट्रोल) के लिए यह 80 रुपए और डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के लिए 100 रुपए था।

PUC शुल्क क्यों बढ़ा?

शुल्कों में नवीनतम वृद्धि राष्ट्रीय राजधानी भर के पेट्रोल पंप संघों द्वारा सोमवार से प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण केंद्रों को बंद करने की धमकी के बाद आई है। परिवहन मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिए जाने के बाद कि शुल्क वृद्धि की उनकी मांग पर विचार किया जा रहा है, उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है।

Web Title: Delhi Now making pollution certificate becomes expensive new rates issued bike car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे