दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त होंगे बालाजी श्रीवास्तव,पुडुचेरी और मिजोरम के डीजीपी भी रहे, उत्तर प्रदेश से खास रिश्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2021 18:22 IST2021-06-30T18:20:52+5:302021-06-30T18:22:34+5:30

पुडुचेरी तथा मिजोरम के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा व विशेष शाखा में विशेष आयुक्त के रूप में काम किया है।

Delhi new police commissioner Balaji Srivastava 1988 batch officer also DGP of Puducherry and Mizoram uttar pradesh | दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त होंगे बालाजी श्रीवास्तव,पुडुचेरी और मिजोरम के डीजीपी भी रहे, उत्तर प्रदेश से खास रिश्ता

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। (बाएं से एस एन श्रीवास्तव और बालाजी श्रीवास्तव) (file photo)

Highlightsनौ साल तक कैबिनेट सचिवालय में भी सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा जिम्मेदारी के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।एस एन श्रीवास्तव ने भी फरवरी 2020 में अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली के पुलिस आयुक्त का कामकाज संभाला था।

नई दिल्लीः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने बुधवार को एस एन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

 

बालाजी श्रीवास्तव इस समय दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (सतर्कता) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने इससे पहले पुडुचेरी तथा मिजोरम के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा व विशेष शाखा में विशेष आयुक्त के रूप में काम किया है। वह नौ साल तक कैबिनेट सचिवालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि 1988 बैच के अरुणाचल प्रदेश -गोवा - मिजोरम - और संघ शासित प्रदेश (एजीएमटीयू) कैडर के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव राष्ट्रीय राजधानी को पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख मिलने तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

एस एन श्रीवास्तव ने भी फरवरी 2020 में अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली के पुलिस आयुक्त का कामकाज संभाला था और पिछले महीने ही उन्हें नियमित किया गया था। मूलरूप से लखनऊ के मलिहाबाद के रहने वाले बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 1985 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से स्नातक किया।

आज सेवानिवृत्त हुए एस एन श्रीवास्तव

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। उप राज्यपाल अनिल बैजल की स्वीकृति से आदेश जारी किया गया है। उप सचिव (गृह) पवन कुमार के हस्ताक्षर वाले आदेश के अनुसार, ‘‘इस समय दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति की आयु पूरी करने के बाद 30 जून के प्रभाव से सरकारी सेवा से अवकाशप्राप्त करेंगे।’’

श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूपेण इस पद पर नियुक्त किया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गयी है। उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ से लाकर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।

Web Title: Delhi new police commissioner Balaji Srivastava 1988 batch officer also DGP of Puducherry and Mizoram uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे