दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश बनी आफत, यहां देखें कहां- कहां हुआ जलभराव

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2024 11:22 IST2024-06-28T11:18:05+5:302024-06-28T11:22:08+5:30

Delhi Rains Today: राष्ट्रीय राजधानी में प्री-मानसून बारिश से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के पास भी ट्रैफिक जाम हो गया है।

delhi ncr rain Heavy rains become a disaster for Delhi-NCR see here where waterlogging occurred | दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश बनी आफत, यहां देखें कहां- कहां हुआ जलभराव

दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश बनी आफत, यहां देखें कहां- कहां हुआ जलभराव

Delhi Rains Today: दिल्ली के लिए शुक्रवार सुबह बारिश आफत का सबब बन गई। भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे भारी जाम देखने को मिला। ऐसा ही नजारा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास भी देखने को मिला। जलमग्न सड़कों पर दूर दूर तक गाड़ियों की कतार ही दिखाई दी। इसके अलावा रिंग रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

नारायणा से मोती बाग और मोती बाग से नारायणा के रूट पर धौला कुआं फ्लाइओवर के नीचे जलभराव हो गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर भी लोग घुटने तक पानी में चलते नजर आए।

मालूम हो कि दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी। पहले कहा जा रहा था कि आने वाले दिनों में मानसून इस क्षेत्र में पहुंचेगा लेकिन समय से पहले ही बादल जमकर बरसने लगे। मौसम विभाग ने आने वाले एक हफ्ते के लिए दिल्ली के लिए आसमान में काले बादल रहने, कम और जोरों की बारिश होने और हवाएं चलने का अनुमान जताया है। 

मौसम विभाग ने कहा कि आज हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कल मौसम थोड़ा ठंडा रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

शहर में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है, साथ ही 30-40 किमी/घंटा की गति से हवाएँ चलने की भी संभावना है। रविवार तक तापमान और कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा, साथ ही मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएँ भी चलेंगी।

वहीं 1 और 2 जुलाई के लिए, मौसम विभाग ने मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। तापमान स्थिर रहेगा, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा की गति 25-35 किमी/घंटा के बीच रहेगी।

इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने के वाकये ने सबको हैरान कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टैक्सियों सहित कारों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिसकी सूचना सुबह करीब 5:30 बजे दी गई। 

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आपातकालीन कर्मी हवाई अड्डे पर प्रभावित यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। टर्मिनल 1 अस्थायी रूप से बंद है।

Web Title: delhi ncr rain Heavy rains become a disaster for Delhi-NCR see here where waterlogging occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे