दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कम से कम दो की मौत

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2022 11:37 AM2022-11-01T11:37:23+5:302022-11-01T12:53:34+5:30

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Delhi Narela factory fire incident atleast 2 people dies says reports, many trapped | दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कम से कम दो की मौत

नरेला में फुटवियर फैक्ट्री में लगी आग (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग।आग लगने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की आशंका है, कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसे की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की आशंका है। जबकि कई लोगों की झुलसने की खबर हैं। कुछ  लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की सूचना है। पुलिस के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में अग्निशमन की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है। अधिकारियों के अनुसार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।


न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कुछ बाहर निकाले गए लोग मामूली रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल आग की इस घटना में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि 8 से 10 लोग अभी अंदर फंसे हो सकते हैं। इससे पहले इसी साल सितंबर में भी नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में आग लगने की घटना सामने आई थी। दमकल की 10 गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

Web Title: Delhi Narela factory fire incident atleast 2 people dies says reports, many trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे