दिल्ली नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने अजय कुमार को प्रभारी बनाया, चार दिसंबर को मतदान और मतगणना सात को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 8, 2022 10:19 AM2022-11-08T10:19:37+5:302022-11-11T13:28:36+5:30

दिल्ली नगर निगम चुनाव: नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तारीख 14 नवंबर है।

Delhi Municipal Corporation elections 2022 Congress Ajoy Kumar in charge voting on December 4 and counting on 7 | दिल्ली नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने अजय कुमार को प्रभारी बनाया, चार दिसंबर को मतदान और मतगणना सात को

दिल्ली में 2.1 लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और ऐसी अन्य सामग्री को हटा दिया गया है।

Highlightsनामांकन पत्रों की छंटनी 16 नवंबर को की जाएगी।नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। नये सिरे से परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार को सोमवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी, जो नगर निगम चुनाव के संपन्न होने तक यह भूमिका निभाएंगे। इससे पहले तक शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे थे।

 

पार्टी के अनुसार, गोहिल गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए कुमार को दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कुमार पहले से ही सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के प्रभारी हैं। कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए सोमवार को चयन समिति का भी गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव अविनाश पांडे करेंगे।

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सांसद के. जयकुमार और पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन इस समिति के सदस्य होंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई और पहले दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) विजय देव ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी। देव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तारीख 14 नवंबर है।’’ नामांकन पत्रों की छंटनी 16 नवंबर को की जाएगी, वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है।

सोमवार को प्रक्रिया शुरू होने के साथ राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आज केवल एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। यह एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा ग्रीन पार्क में वार्ड संख्या 150 के लिए है।’’ एसईसी के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि उम्मीदवार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।

दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा और 250 वार्ड के लिए बहुप्रतीक्षित चुनाव गुजरात विधानसभा चुनाव के दो चरणों (एक और पांच दिसंबर) के बीच में होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप ने अपनी अपनी जीत का विश्वास जताया है।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने कहा कि वह पिछले एक साल से एमसीडी चुनाव के लिए जमीनी तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ गयी। निगम प्राधिकारियों द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दिल्ली में 2.1 लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और ऐसी अन्य सामग्री को हटा दिया गया है।

Web Title: Delhi Municipal Corporation elections 2022 Congress Ajoy Kumar in charge voting on December 4 and counting on 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे