दिल्ली : सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने गए थे तीनों लोग, भीड़ ने जमकर कर दी पिटाई, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
By दीप्ती कुमारी | Published: June 13, 2021 03:07 PM2021-06-13T15:07:06+5:302021-06-13T15:07:06+5:30
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी । ये लोग एक सब्जी विक्रेता से पैसे वसूलने गए थे । इसके बाद भीड़ ने इन्हें जमकर पीटा और पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी । इन व्यक्तियों पर आरोप है कि यह एक सब्जी विक्रेता से रंगदारी वसूलने आए थे लेकिन सब्जी विक्रेता ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को जमा कर लिया और भीड़ ने लाठी-डंडे से तीनों की मरम्मत कर दी । साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल तीनों आरोपी शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में एक सब्जी विक्रेता से रंगदारी वसूलने गए थे । सब्जी विक्रेता ने अपनी मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई । उसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई । भीड़ ने तीनों की जमकर धुनाई की । बताया जा रहा है कि तीनों अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं । पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार, सब्जी विक्रेता भी पहले सट्टा रैकेट चलाता था लेकिन अब वह यह सब काम छोड़ चुका है और सब्जी बेचता है । तीनों आरोपी सब्जी विक्रेता को धमकी देकर पैसे वसूलना चाहते थे ।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है । वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि भीड़ से बचने के लिए ये लोग एक घर की छत पर चढ़ जाते हैं, जिसके बाद भीड़ उन्हें नीचे लाती है । साथ ही कुछ लोग लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं ।