दिल्ली: इजराइल दूतावास के नजदीक औरंगजेब रोड पर धमाका, जांच में जुटी पुलिस

By अमित कुमार | Updated: January 29, 2021 19:19 IST2021-01-29T18:58:58+5:302021-01-29T19:19:40+5:30

दिल्ली में स्थिति इज़राइल दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर जिंदल हाउस के बाहर एक धमाका होने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस धमाके की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है।

Delhi Minor IED Blast Reported Near Israel Embassy NSA Ajit Doval Briefed | दिल्ली: इजराइल दूतावास के नजदीक औरंगजेब रोड पर धमाका, जांच में जुटी पुलिस

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights इज़राइल दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर जिंदल हाउस के बाहर यह धमाका हुआ।दिल्ली पुलिस ने इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है।फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इजराइल दूतावास के करीब औरंगजेब रोड पर ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट छोटा था, लेकिन इस धमाके से आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। खबर की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारी ने कहा कि तीन कारों के शीशे टूट गए हैं। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। 

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था। इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। फॉरेंसिक टीमों को काले पाउडर के विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने का भी संदेह है। पुलिस को अभी तक धमाके की वजह की जानकारी नहीं मिल सकी है।

Web Title: Delhi Minor IED Blast Reported Near Israel Embassy NSA Ajit Doval Briefed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे