दिल्ली मेट्रो की नई पहल, अब ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

By भाषा | Published: April 19, 2019 05:28 AM2019-04-19T05:28:19+5:302019-04-19T05:28:19+5:30

 दिल्ली मेट्रो ट्रेन अब सौर ऊर्जा से भी चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से 27 मेगावॉट बिजली मिली है।

Delhi Metro train will also run from solar energy | दिल्ली मेट्रो की नई पहल, अब ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

दिल्ली मेट्रो की नई पहल, अब ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

 दिल्ली मेट्रो ट्रेन अब सौर ऊर्जा से भी चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से 27 मेगावॉट बिजली मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीएमआरसी को ‘ऑफसाइट स्रोत’ से बिजली मिल रही है।

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि अब तक डीएमआरसी की छतों पर लगाए गए सौर संयंत्रों से मिली बिजली का इस्तेमाल लाइट जलाने, स्टेशनों और डिपो में एयर कंडिशन चलाने के लिए किया जाता है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रीवा से आ रही सौर ऊर्जा से अब ट्रेनों को चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑफसाइट स्रोत से बिजली हासिल करने का समझौता 2017 में हुआ था। डीएमआरसी ने कहा कि आज से रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से डीएमआरसी को बिजली मिलना शुरू हो गई है।

आज 27 मेगावॉट बिजली मिली है और धीरे-धीरे यह बढ़कर 99 मेगावॉट हो जाएगी। बृहस्पतिवार को सौर ऊर्जा से चली एक ट्रेन में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जेएलएन स्टेडियम स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय स्टेशन तक यात्रा की। 

Web Title: Delhi Metro train will also run from solar energy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे