नयी दिल्ली ,तीन जुलाई दिल्ली मेट्रो की हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली लाइन के एक खंड पर शनिवार रात साढ़े 10 बजे से मेट्रो सेवा केवल एक लाइन पर उपलब्ध रहेगी। पटरी की मरम्मत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाली येलो लाइन के कुतुब मीनार-गुरु द्रोणाचार्य खंड पर मरम्मत का काम किया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा,‘‘उपरोक्त खंड पर पटरी की मरम्मत का कार्य करने के लिए येलो लाइन के कुतुब मीनार-गुरु द्रोणाचार्य खंड पर ट्रेन सेवा तीन जुलाई रात 10.30 के बाद से और रविवार सुबह साढ़े छह बजे तक एक लाइन पर ही उपलब्ध रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।