Delhi MCD Election: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, सिसोदिया बोले- लोग ध्यान रखें, भाजपा ने 15 साल में कुछ नहीं किया

By भाषा | Published: December 4, 2022 09:06 AM2022-12-04T09:06:17+5:302022-12-04T09:10:55+5:30

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है। करीब डेढ़ करोड़ लोग इस चुनाव में मतदान कर सकते हैं। एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

Delhi MCD Election: Voting in Delhi today, Manish Sisodia says BJP has done nothing in 15 years | Delhi MCD Election: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, सिसोदिया बोले- लोग ध्यान रखें, भाजपा ने 15 साल में कुछ नहीं किया

एमसीडी चुनाव में मतदान करने पहुंचे लोग (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज हो रहे हैं मतदान, करीब डेढ़ करोड़ वोटर।एमसीडी चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला।एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

नई दिल्ली: दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य तौर पर भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

मतदान के दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने का आह्वान किया। दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर निशाना साधा।

मनीष सिसोदिया ने कहा- नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है। भाजपा ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है।'


इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। एमसीडी के चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

भाजपा और आप दोनों ने अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है। नए परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव है, और यह मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के कुछ दिन बाद तथा दूसरे चरण से एक दिन पहले हो रहा है।

अधिकारियों ने पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि एमसीडी चुनाव के लिए, 'लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों, लगभग 20,000 होमगार्ड और सीएपीएफ एवं एसएपी की 108 कंपनियों को तैनात किया जाना है।'

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi MCD Election: Voting in Delhi today, Manish Sisodia says BJP has done nothing in 15 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे