Delhi MCD AAP BJP: गुरुवार को स्थायी समिति चुनाव?, आप पार्षद प्रीति और सरिता फोगाट बीजेपी में शामिल, आम आदमी पार्टी को झटका

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2024 19:27 IST2024-09-25T17:51:24+5:302024-09-25T19:27:26+5:30

Delhi MCD AAP BJP: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति में एक सदस्य के चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका देते हुए आप के तीन पार्षद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

Delhi MCD AAP BJP councilors Preeti and Sarita Phogat join BJP shock Aam Aadmi Party Standing Committee elections Thursday 26 SEP | Delhi MCD AAP BJP: गुरुवार को स्थायी समिति चुनाव?, आप पार्षद प्रीति और सरिता फोगाट बीजेपी में शामिल, आम आदमी पार्टी को झटका

photo- bjp

Highlightsसर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के एकमात्र रिक्त पद को भरने के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को होगा।पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ था। दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Delhi MCD AAP BJP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी से पार्षद बहन प्रीति (वार्ड-217,दिलशाद कॉलोनी), मदनपुर खादर पूर्व से पार्षद प्रवीण कुमार और सरिता फोगाट ( वार्ड-150, ग्रीन पार्क) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। स्थायी समिति का चुनाव कल होने वाला है। एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के एकमात्र रिक्त पद को भरने के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को होगा। इस साल की शुरुआत में पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ था।

दोनों पार्षदों ने यहां दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रह चुकी हैं और हमेशा लोगों के बीच रहकर नागरिक मुद्दों से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करती रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं, केजरीवाल और उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुझे लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, लेकिन अब मुझे ‘आप’ पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए असहनीय हो गया था।”

पार्षद ने मुख्यमंत्री आतिशी व अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक की भी आलोचना की और दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भी व्यक्ति नालियों और गंदे पानी की आपूर्ति जैसी लोगों की शिकायतों को नहीं सुनता। एमसीडी में काबिज ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

दिलशाद गार्डन से ‘आप’ पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं।

प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रह चुकी हैं और हमेशा लोगों के बीच रहकर नागरिक मुद्दों से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करती रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं, केजरीवाल और उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुझे लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, लेकिन अब मुझे ‘आप’ पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए असहनीय हो गया था।” पार्षद ने मुख्यमंत्री आतिशी व अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक की भी आलोचना की और दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भी व्यक्ति नालियों और गंदे पानी की आपूर्ति जैसी लोगों की शिकायतों को नहीं सुनता। एमसीडी में काबिज ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। 

Web Title: Delhi MCD AAP BJP councilors Preeti and Sarita Phogat join BJP shock Aam Aadmi Party Standing Committee elections Thursday 26 SEP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे