दिल्ली शराब घोटाला: CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को भेजा समन, पूछताछ के लिए कल 11 बजे पेश होने को कहा

By आजाद खान | Published: October 16, 2022 12:24 PM2022-10-16T12:24:36+5:302022-10-16T13:08:11+5:30

आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा मिले समन पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा।"

Delhi Liquor Scam CBI summons Deputy CM Manish Sisodia asked appear tomorrow at 11 am questioning | दिल्ली शराब घोटाला: CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को भेजा समन, पूछताछ के लिए कल 11 बजे पेश होने को कहा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। पूछताछ के लिए सीबीआई ने उन्हें कल 11 बजे पेश होने को कहा है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है।

नई दिल्ली: कथित आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने उन्हें कल 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। इस बात की जानकीर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है। 

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया समते कई और के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके तहत कई गिरफ्तारियां भी हुई है। 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, "मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा।सत्यमेव जयते।"

कई बड़े शराब कारोबारियों के ठिकानों पर शुक्रवार को हुआ था सर्च ऑपरेशन 

पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने शुक्रवार को कई बड़े शराब कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है जिसमें कम से कम 25 जगहों पर तलाशी ली गई है। वहीं इस मामले में पिछले महीने शराब बनाने वाली कंपनी 'इंडोस्पिरिट' के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी भी हुई थी। 

सीबीआई ने क्या आरोप लगाया है

धन शोधन के इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एफआईआर दर्ज करवाई है। सीबीआई ने अगस्त में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। 

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपालय वी. के. सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

Web Title: Delhi Liquor Scam CBI summons Deputy CM Manish Sisodia asked appear tomorrow at 11 am questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे