बापू और शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम में न पहुंचने पर एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, AAP की ओर से आया जवाब

By मनाली रस्तोगी | Published: October 3, 2022 06:49 PM2022-10-03T18:49:48+5:302022-10-03T18:52:37+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल भाजपा शासित राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के लिए रविवार को गुजरात में थे। केजरीवाल ने ट्विटर पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

Delhi LG VK Saxena writes to CM Arvind Kejriwal for his absence at Rajghat and Vijay Ghat AAP replies | बापू और शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम में न पहुंचने पर एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, AAP की ओर से आया जवाब

बापू और शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम में न पहुंचने पर एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, AAP की ओर से आया जवाब

Highlightsदिल्ली के एलजी वीके सिंह सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजघाट और विजय घाट पर उनकी अनुपस्थिति के लिए पत्र लिखा।उपराज्यपाल की चिट्ठी का आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है। आप की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कभी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सिंह सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजघाट और विजय घाट पर उनकी अनुपस्थिति के लिए पत्र लिखा। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भाजपा शासित राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के लिए रविवार को गुजरात में थे। 

केजरीवाल ने हालांकि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बापू की अहिंसक नीतियां, नैतिक आधार और महान विचार ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया का सदा मार्गदर्शन करते रहेंगे।" वहीं, केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।

 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।" रविवार को राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में हर गाय के पालन-पोषण के लिए 40 रुपये प्रति दिन और राज्य के हर जिले में गैर-दुधारू मवेशियों के लिए एक आश्रय गृह दिया जाएगा। 

फिलहाल, उपराज्यपाल की चिट्ठी का आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है। आप की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कभी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया है। इस बार सीएम उस दिन गुजरात दौरे पर थे, जिसकी वजह से वो कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए। एलजी की चिट्ठी की वजह को समझना जरूरी है। अभी दो दिन पहले अहमदाबाद में सीएम ने पीएम के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों के खिलाफ गुजरात के आदिवासी इलाके में एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री जल रहे हैं। एलजी ने ये पत्र पीएम के निर्देश पर लिखा है।

Web Title: Delhi LG VK Saxena writes to CM Arvind Kejriwal for his absence at Rajghat and Vijay Ghat AAP replies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे