Delhi JAL BOARD News: हो जाएं अलर्ट, इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी!, चेक करें आपके एरिया तो नहीं शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2024 18:48 IST2024-02-15T18:46:59+5:302024-02-15T18:48:11+5:30
Delhi JAL BOARD News: निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर रख लें।

सांकेतिक फोटो
Delhi JAL BOARD News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ख्याला चरण-एक में भूमिगत पाइपलाइन से पानी बहने के कारण शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक नोटिस में यह जानकारी दी। नोटिस के अनुसार,''ख्याला चरण-एक में भूमिगत पाइपलाइन से पानी बह जाने के कारण 16 फरवरी की शाम को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर पानी का प्रवाह धीमा रहेगा।'' इसमें बताया गया,''निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर रख लें।
वहीं, अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।'' दिल्ली के राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, शकूरपुर, पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर और राजौरी गार्डन में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर, मानसरोवर गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, चांद नगर और आसपास के इलाकों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।