दिल्ली : अधिक भीड़ होने के चलते द्वारका में श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया इस्कॉन मंदिर

By भाषा | Published: August 31, 2021 12:55 AM2021-08-31T00:55:37+5:302021-08-31T00:55:37+5:30

Delhi: ISKCON temple closed for devotees in Dwarka due to overcrowding | दिल्ली : अधिक भीड़ होने के चलते द्वारका में श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया इस्कॉन मंदिर

दिल्ली : अधिक भीड़ होने के चलते द्वारका में श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया इस्कॉन मंदिर

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस और प्रशासन को मजबूरन मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए को बंद करना पड़ा। स्थानीय एसडीएम से इस मामले को लेकर टिप्पणी के लिए सम्पर्क नहीं हो सका। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के बाद जून के मध्य में दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से मंदिरों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "द्वारका के इस्कॉन मंदिर में शाम की पूजा के बाद भक्तों की भीड़ लग गई, जिसके कारण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि, पुजारियों को जन्माष्टमी के विशेष कार्यक्रमों को बिना आगंतुकों के जारी रखने की अनुमति दी गई थी।" इससे पहले दिन में, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करने के लिए ग्रेटर कैलाश में इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: ISKCON temple closed for devotees in Dwarka due to overcrowding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे