Jamia Protest: छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 11:06 AM2019-12-16T11:06:58+5:302019-12-16T11:06:58+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में दाखिल याचिका को सुनवाई के लिए तुरंत सूचीबद्ध करने से इनकार किया। 

delhi high court will not hear jamia protest appel immediate | Jamia Protest: छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

Jamia Protest: छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति सोमवार सुबह भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कई छात्र-छात्राएं अपने घरों के लिए निकल रहे हैं।रविवार को आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए थे और लाठी चार्ज किया था।

नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने रविवार को प्रदर्शन किया। छात्र सांसद भवन तक मार्च करना चाह रहे थे। इसी बीच प्रदर्शन के हिंसक होने पर रविवार रात छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसके  विरोध में उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में दाखिल याचिका को सुनवाई के लिए तुरंत सूचीबद्ध करने से इनकार किया। 

आपको बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति सोमवार सुबह भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कई छात्र-छात्राएं अपने घरों के लिए निकल रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यहां चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया।

रविवार को आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए थे और लाठी चार्ज किया था। सूत्रों के अनुसार स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कई छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर छोड़ अब घर का रुख कर रही हैं।

छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय परिसर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा शनिवार को कर दी थी। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ

 

Web Title: delhi high court will not hear jamia protest appel immediate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे