दिल्ली उच्च न्यायालय ने आदेश का पालन नहीं करने के लिये एसडीएमसी से सवाल किया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 00:36 IST2021-12-24T00:36:58+5:302021-12-24T00:36:58+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आदेश का पालन नहीं करने के लिये एसडीएमसी से सवाल किया
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से व्हीलचेयर पर बैठकर वसंत विहार के फुटपाथ पर चलने के आदेश का पालन नहीं करने के बारे में सवाल किया और पूछा कि ''क्या व्हीलचेयर पर बैठने से उनकी गरिमा कम हो जाएगी।''
दरअसल अदालत ने 15 नवबंर को पैदल पथों (फुटपाथ) की उपयोगिता का पता लगाने के लिये एसडीएमसी के अधिकारियों को बिना किसी की सहायता के व्हीलचेयर पर बैठकर उनसे गुजरने का आदेश दिया था।
न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपके अधिकारियों ने व्हीलचेयर पर अभ्यास किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।