Delhi HeatWave: आसमान से आग, 5 की मौत, 12 वेंटिलेटर पर हैं मरीज

By धीरज मिश्रा | Published: June 19, 2024 03:34 PM2024-06-19T15:34:51+5:302024-06-19T15:43:52+5:30

Delhi HeatWave: राजधानी दिल्ली में लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। तापमान का पारा 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है।

delhi heatwave red alert heat stroke 7 people have died | Delhi HeatWave: आसमान से आग, 5 की मौत, 12 वेंटिलेटर पर हैं मरीज

गर्मी से बचने का प्रयास करता परिवार

Highlightsदिल्ली में हीटवेव का कहर जारी आरएमएल अस्पताल में 5 लोगों की मौत 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, कुल 7 लोगों की गई जान

Delhi HeatWave: राजधानी दिल्ली में लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। तापमान का पारा 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। इस सबके बीच दिल्ली के अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके बीच हीट स्ट्रोक को वजह माना जा रहा है।

आरएमएल अस्पताल के एमएस, डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि कुल 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 5 की संदिग्ध हीटस्ट्रोक के कारण मौत हो गई है। 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज मजदूर हैं जो विषम परिस्थितियों में काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मरीजों की मौत का मुख्य कारण अस्पताल पहुंचने में देरी है। अब तक हमारे पास कुल 45-50 मरीज आए हैं और हीटवेव की स्थिति शुरू होने से अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मौसम से भी राहत नहीं

मौसम की स्थिति पर आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है।

बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है। आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं।

दिन में घर से बाहर निकलना खतरनाक

डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली में मौजूदा समय में घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सुबह 10 से शाम 4 बजे की बीच भीषण गर्मी रहती है। ऐसे में ज्यादा जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले।

Web Title: delhi heatwave red alert heat stroke 7 people have died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे