आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करेगी दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यहां की 100% जनता को बेहतर हेल्थ स्कीम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2019 03:03 PM2019-06-04T15:03:24+5:302019-06-04T15:03:24+5:30

मोदी सरकार द्वारा 2018 के सितंबर में 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की गई। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है।

Delhi Health Minister on Ayushman Bharat Yojana That isn't needed in Delhi | आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करेगी दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यहां की 100% जनता को बेहतर हेल्थ स्कीम

आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करेगी दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यहां की 100% जनता को बेहतर हेल्थ स्कीम

Highlightsदिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष  मनोज तिवारी  3जून को यह कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आयुष्मान और प्रधानमंत्री आवास भी योजना लागू करें। सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करने पर पलटवार किया है। सत्येंद्र कुमार जैन का कहना है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की बिल्कुल आवश्यक नहीं है। सत्येंद्र कुमार जैन ने कहा है कि आयुष्मान योजना को यूपी-हरियाणा में लागू तो किया गया है, लेकिन मरीजों को वहां से यहां (दिल्ली) इलाज के लिए क्यों भेजा जा रहा है? अगर दिल्ली में इसे लागू किया जाता है तो इससे क्या होगा? दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है, 10 लाख लोग लाभान्वित होंगे। हम ऐसा नहीं करेंगे। 

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष  मनोज तिवारी  3जून को यह कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आयुष्मान और प्रधानमंत्री आवास भी योजना लागू करें।

सत्येंद्र कुमार जैन ने कहा, हम पूरी दिल्ली में 100 प्रतिशत लोगों को हेल्थ स्कीम दे रहे हैं। हम पिक और चूज करने की नीति को नहीं अपनाते हैं। आयुष्मान भारत योजना की दिल्ली में कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली की अमीर और गरीब दोनों जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि पूरे दिल्ली वासियों को वक्त पर और अच्छे स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। 

मोदी सरकार द्वारा 2018 के सितंबर में 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की गई। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। 

आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए औप इसकी जानकारी के लिए सरकार का हेल्पलाइन नंबर 14555 है, जिसपर पर आप फोन करके पूरी जानकारी पा सकते हैं।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हेल्पलाइन नंबर 1800 111 565 भी है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहता है। 

Web Title: Delhi Health Minister on Ayushman Bharat Yojana That isn't needed in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे