लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, DDMA की बैठक में फैसला

By विनीत कुमार | Updated: January 4, 2022 13:59 IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर के 5 प्रतिशत से अधिक हो जाने के बाद से ही राजधानी में पाबंदियां और बढ़ाए जाने के कयास चल रहे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, डीडीएमए की बैठक में हुआ फैसला।दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 6 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया था, 4000 से अधिक केस आए थे।महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में ओमीक्रोन के अभी तक सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना ग्राफ में तेज उछाल और संक्रमण दर के बढ़ने की वजह से वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोरोना से पैदा हुए हालात पर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की मीटिंग में इस संबंध में फैसला हुआ। वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के साथ ही हर शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक दिल्ली में कर्फ्यू लगेगा।

देश की राजधानी में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। साथ ही कई पाबंदियां भी लगी हुई हैं और येलो अलर्ट जारी है। डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, 'ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11000 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।'

बता दें कि राजधानी में सोमवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए, जो रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। दिल्ली में संक्रमण दर अब बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई है। ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में भी दिल्ली में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

ओमीक्रोन के अभी तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382 मामले मिले हैं। ऐसे में पहले से ही दिल्ली में कोविड की वजह से पाबंदियों को और सख्त किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के तहत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी। इसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोकी जा सकती हैं।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी। इसी तरह, शुक्रवार और गुरुवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.73 फीसदी और 2.44 फीसदी रही थी। 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाओमीक्रोन (B.1.1.529)
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत