दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मांगी 2.6 करोड़ वैक्सीन की डोज

By दीप्ती कुमारी | Published: May 8, 2021 05:31 PM2021-05-08T17:31:07+5:302021-05-08T17:31:07+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयुवर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तीन महीने तक प्रतिदिन तीन लाख डोज की जरीरत है लेकिन फिलहाल हमें केवल 40 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई है । केजरीवाल ने बच्चों को भी वैक्सीन लगाने के बारे में सरकार से अपील की है ।

delhi govt has received 45 lakh vaccine so far need 3 crore cn arvind kejriwal said | दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मांगी 2.6 करोड़ वैक्सीन की डोज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली को 3 करोड़ डोज की है जरूरत लेकिन मिले 40 लाखदिल्ली में 18-44 उम्र को 1.5 करोड़ लोग है इसलिए 3 करोड़ डोज की है जरूरतसीएम ने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाने पर ध्यान दें सरकार

दिल्ली :  कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है । इस बीच  दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली प्रशासन को 18 साल से अधिक उम्र के सभी  दिल्लीवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 3 लाख डोज की आवश्यकता है । 

केजरीवाल ने कहा कि अगर हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन डोज मिल जाती है , तो हम तीन महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं । दरअसल दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 1.5 करोड़ है , इसलिए हमें कुल 3 करोड़ डोज की जरूरत है । इसमें से दिल्ली सरकार को केवल 40 लाख खुराक मिली है । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 2.6 करोड़ और डोज की जरूरत है । सीएम ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में लगभग 1 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन दी जा रही है , जिसमें 50,000 खुराक 45 से अधिक उम्र वालों को और 50,000 खुराक 18-44 उम्र वालों को दी जा रही है । सीएम के अनुसार , दिल्ली में अब केवल 5-6 दिनों के टीके बचे है । 

टीकाकरण अभियान को बड़े पैमाने पर करने और हर किसी को सफलतापूर्वक टीकाकरण के लिए सरकार को अगले तीन महीने तक हर महीने कम से कम 85 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति की आवश्यकता है । केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाने को लेकर भी कहा कि हम विशेष रूप से बच्चों के लिए चिंतित है क्योंकि उन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया जा सकता है । मैं विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगवाएं ।  

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 19,832 मामले सामने आए और 341 लोगों की कोरोना से जान चली गई । स्वास्थ्य आकड़ो के अनुसार. दिल्ली में 91,035 एक्टिव मामले हैं और 11.83 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके है ।
 

Web Title: delhi govt has received 45 lakh vaccine so far need 3 crore cn arvind kejriwal said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे