दिल्ली सरकार ने बाल कल्याण कोष में दान का आग्रह किया

By भाषा | Published: August 19, 2021 02:45 PM2021-08-19T14:45:57+5:302021-08-19T14:45:57+5:30

delhi government requests donations to child welfare fund | दिल्ली सरकार ने बाल कल्याण कोष में दान का आग्रह किया

दिल्ली सरकार ने बाल कल्याण कोष में दान का आग्रह किया

दिल्ली की आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने लोगों से दिल्ली बाल कल्याण कोष में दान करने और उन बच्चों का विवरण साझा करने का आग्रह किया है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अनाथ हो गए हैं या अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा, “अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसने कोविड-19 की वजह से माता-पिता या दोनों में किसी को खो दिया है, तो चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या हमें ऐसे बच्चे का विवरण मेल करें।”महिला एवं बाल विकास विभाग ने सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से लोगों से कहा कि दिल्ली बाल कल्याण कोष में दान दें ताकि देखभाल के जरूरतमंद बच्चों की सलामती, उनका संरक्षण और पुनर्वास सुनिश्चित हो सके।विभाग के मुताबिक, लोग आवासीय देखभाल, निर्वाह सहायता, शिक्षा, चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास, पालक देखभाल आदि जैसी बच्चों की जरूरतों को प्रायोजित कर सकते हैं। इससे यह भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि भाई-बहन आपस में न बिछड़े या रिश्तेदारों की देखभाल से महरूम न हों। दिल्ली बाल संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले साल मार्च में महामारी के शुरू होने के बाद दो हजार से अधिक बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपने माता या पिता में से किसी को खोया है जबकि उनमें से 67 के दोनों माता-पिता की मौत हो चुकी है।बयान के मुताबिक, 651 बच्चों ने मांओं को खोया है जबकि 1311 बच्चों ने अपने पिताओं को खोया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे बच्चों के लिए प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी जो उन्हें 25 साल की उम्र तक मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जून में ऐसे बच्चों के लिए कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: delhi government requests donations to child welfare fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे