दिल्ली सरकार ने अपने विभागों को गैर-कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:20 IST2021-11-13T01:20:57+5:302021-11-13T01:20:57+5:30

Delhi government directs its departments to increase non-tax revenue | दिल्ली सरकार ने अपने विभागों को गैर-कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया

दिल्ली सरकार ने अपने विभागों को गैर-कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली सरकार ने अपने विभागों को उपयोगकर्ता शुल्क में संशोधन और बकाया ऋणों की समीक्षा करके गैर-कर राजस्व बढ़ाने और इस संबंध में 25 नवंबर तक कार्य योजना पेश करने का निर्देश दिया है। वित्त विभाग ने एक परिपत्र जारी करके यह निर्देश दिया।

ऋण पर लगने वाला ब्याज, निवेश से लाभ या लाभांश और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के लिए उपयोगकर्ताओं से लिया जाने वाला शुल्क गैर-कर राजस्व के प्रमुख घटक हैं।

परिपत्र में कहा गया है कि कोविड-19 संकट ने कर और गैर-कर संग्रह दोनों को प्रभावित किया है और ऐसे में, गैर-कर राजस्व को बढ़ाने की आवश्यकता बढ़ गई है, जिसकी 2019-20 और 2020-21 में राज्य के कुल राजस्व संग्रह में क्रमश: 2.7 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इसमें कहा गया है, ‘‘इसलिए अनुरोध किया जाता है कि आपके विभाग संबंधी गैर-कर राजस्व में वृद्धि के लिए एक कार्य योजना बनाकर 25 नवंबर तक इस विभाग को भेजी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government directs its departments to increase non-tax revenue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे