दिल्ली सरकार ने सेवानिवृत्ति नर्सिंग व पैरा मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: April 28, 2021 00:58 IST2021-04-28T00:58:11+5:302021-04-28T00:58:11+5:30

Delhi government allows to hire retirement nursing and para medical personnel | दिल्ली सरकार ने सेवानिवृत्ति नर्सिंग व पैरा मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की अनुमति दी

दिल्ली सरकार ने सेवानिवृत्ति नर्सिंग व पैरा मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सेवानिवृत्त नर्सिंग और पैरा-मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की मंगलवार को अस्पतालों को इजाजत दे दी।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए और कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों के मेडिकल निदेशकों/चिकित्सा अधीक्षकों को अधिकृत किया जाता है कि वे 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्त हुए या जल्द सेवानिवृत्त होने वाले नर्सिंग और पैरा मेडिकल कर्मियों की अनुबंध के आधार पर छह महीने या 30 सितंबर तक सेवा ले सकते हैं।

एक अन्य आदेश में सभी जिलाधिकारियों से डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल कर्मियों के लिए कमरों की व्यवस्था करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाएं, निगमों के अधिकारियों व उनके परिवार के कोविड-19 से संक्रमित सदस्यों के इलाज के लिए चार केंद्र फिर से शुरू करने का मंगलवार को आदेश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government allows to hire retirement nursing and para medical personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे