दिल्ली को कोविशील्ड की करीब 2.67 लाख खुराकें और मिलीं : आतिशी

By भाषा | Published: May 12, 2021 06:56 PM2021-05-12T18:56:57+5:302021-05-12T18:56:57+5:30

Delhi gets more than 2.67 lakh doses of Kovishield: Atishi | दिल्ली को कोविशील्ड की करीब 2.67 लाख खुराकें और मिलीं : आतिशी

दिल्ली को कोविशील्ड की करीब 2.67 लाख खुराकें और मिलीं : आतिशी

नयी दिल्ली, 12 मई आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली को 11 मई को कोविशील्ड टीके की 2.67 लाख से अधिक खुराकें मिलीं।

उन्होंने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए कुछ टीकाकरण केंद्रों को बुधवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

आतिशी ने “टीकाकरण बुलेटिन” प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘सुबह में उपलब्ध करीब 16,000 खुराकें 44 केंद्रों पर दी गईं। बुधवार की शाम के बाद से कोवैक्सीन की खुराकें किसी भी केंद्र पर नहीं दी जाएंगी।”

आप विधायक ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी को मंगलवार शाम को कोविशील्ड की 2.67 लाख से अधिक खुराकें प्राप्त हुईं।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को शहर में 1.28 लाख खुराकें दी गईं।

बुलेटिन के मुताबिक 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में सभी श्रेणियों में लाभार्थियों को टीकों की कुल 41.64 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi gets more than 2.67 lakh doses of Kovishield: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे