दिल्ली वन विभाग ने वृक्ष प्रतिरोपण के लिये एजेंसियों को सूचीबद्ध करने संबंधी प्रस्ताव मांगा

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:23 IST2021-02-16T19:23:29+5:302021-02-16T19:23:29+5:30

Delhi Forest Department sought proposal to list agencies for tree transplantation | दिल्ली वन विभाग ने वृक्ष प्रतिरोपण के लिये एजेंसियों को सूचीबद्ध करने संबंधी प्रस्ताव मांगा

दिल्ली वन विभाग ने वृक्ष प्रतिरोपण के लिये एजेंसियों को सूचीबद्ध करने संबंधी प्रस्ताव मांगा

दिल्ली, 16 फरवरी दिल्ली वन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में वृक्ष प्रतिरोपण के लिये एजेंसियों के मनोनयन को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।

सरकार की नयी वृक्ष प्रतिरोपण नीति के बाद एजेंसियों को सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से ये प्रस्ताव मांगे गए थे।

पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली सरकार ने शहर में विकास कार्यों की वजह से पेड़ों की कटाई रोकने के उद्देश्य से वृक्ष प्रतिरोपण की एक नीति को मंजूरी दी थी।

वृक्ष प्रतिरोपण नीति के तहत संबंधित एजेंसी को परियोजना से प्रभावित होने वाले 80 प्रतिशत पेड़ों को नयी जगह प्रतिरोपित करना होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीति की घोषणा करते हुए कहा था कि वृक्ष प्रतिरोपण का अनुभव रखने वाली सरकारी एजेंसियों की एक समिति इस नीति के तहत गठित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Forest Department sought proposal to list agencies for tree transplantation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे