असोला वन्यजीव अभयारण्य में सड़क बनाने पर दिल्ली वन विभाग ने भेजा नोटिस

By भाषा | Published: March 28, 2021 04:18 PM2021-03-28T16:18:38+5:302021-03-28T16:18:38+5:30

Delhi Forest Department sent notice on road construction in Asola Wildlife Sanctuary | असोला वन्यजीव अभयारण्य में सड़क बनाने पर दिल्ली वन विभाग ने भेजा नोटिस

असोला वन्यजीव अभयारण्य में सड़क बनाने पर दिल्ली वन विभाग ने भेजा नोटिस

नयी दिल्ली, 28 मार्च असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में सड़क का निर्माण करने और पानी तथा गैस पाइपलाइन बनाने के लिए दिल्ली के वन विभाग ने दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को नोटिस जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव अभयारण्य में इस प्रकार का निर्माण करने के लिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से अनुमति लेना आवश्यक है।

ऐसे मुद्दे पर मंत्रालय राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से भी सुझाव मांगता है।

उप वन संरक्षक (दक्षिण डिवीजन) अमित आनंद ने कहा कि सड़क, गैस और पानी की पाइपलाइन ‘असोला होम्स’ तक जाती हैं जो छतरपुर में एक आवासीय परियोजना है।

वन अधिकारियों ने कहा कि ‘असोला होम्स’ का निर्माण भी वन्यजीव अभयारण्य की जमीन पर किया गया है और इस मुद्दे पर वन अधिकारी के पास छह साल से एक मामला लंबित है।

उन्होंने कहा, “गूगल अर्थ की तस्वीरों से पता चलता है कि सड़क का निर्माण 2017 में किया गया था।”

महीने की शुरुआत में वन विभाग ने जल विभाग तथा सड़क निर्माण करने वाले आईजीएल और आई एंड एफसी को नोटिस जारी किए थे।

वन अधिकारियों ने कहा कि यदि एजेंसियां अनुमति मिलने के दस्तावेज नहीं दिखा पाती हैं तो मामला अदालत में जाएगा।

वन्यजीव अभयारण्य, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर अरावली की पहाड़ियों पर दक्षिणी दिल्ली में 32.71 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Forest Department sent notice on road construction in Asola Wildlife Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे