दिल्ली: सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 09:43 AM2020-01-20T09:43:16+5:302020-01-20T09:44:59+5:30

पांच दिनों पहले पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई थीं । दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

Delhi: Fire breaks out in the office of Transport Department based on Civil Lines, 8 fire engines deployed on the spot | दिल्ली: सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली: सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

Highlightsपांच दिनों पहले पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई थीं सूचना मिलने तक दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर सामने आ रही है। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। सूचना मिलने तक दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

बता दें कि पांच दिनों पहले पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई थीं । दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने बताया था कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर मिली और दमकल की 26 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया था। 

इसके अलावा इसी दिन दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक घर में आग लगने से एक लड़की सहित चार लोग झुलस गए थे। दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) को सोमवार देर रात 12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थीं। अधिकारियों ने बताया  कि गैस सिलेंडर लीक होने से विस्फोट हुआ होगा और इससे आग लगी थीं।

English summary :
Delhi: Fire breaks out in the office of Transport Department based on Civil Lines, 8 fire engines deployed on the spot


Web Title: Delhi: Fire breaks out in the office of Transport Department based on Civil Lines, 8 fire engines deployed on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे