दिल्ली: टिकरी बॉर्डर इलाके के एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2020 08:18 AM2020-05-06T08:18:27+5:302020-05-06T08:21:54+5:30

दिल्लीः गोदाम में लगी आग आज सुबह लगी है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 30 गाड़ियां को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Delhi: Fire breaks out at a godown in Tikri border area, 30 fire tenders are present at the spot | दिल्ली: टिकरी बॉर्डर इलाके के एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

दिल्ली में एक गोदाम में लगी भीषण आग। (फोटोः एएनआई)

Highlightsआग लगने की घटना टिकरी बॉर्डर इलाके की है। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी नुकसान हुआ है और सारा माल जलकर खाक हो गया है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (06 मई) सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसको बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। घटना टिकरी बॉर्डर इलाके की है। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी नुकसान हुआ है और सारा माल जलकर खाक हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम में लगी आग आज सुबह लगी है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 30 गाड़ियां को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। खबर लिखे जाने तक दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

बीते दिन दक्षिणी मुंबई में नेपियन सी रोड पर स्थित 11 मंजिला एक इमारत के एक फ्लैट में मंगलवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसी दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। दो शयनकक्ष, बिजली की तार, लकड़ी के बिस्तर समेत अन्य सामान जल गया था। 


आपको बता दे, 28 अप्रैल को नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्टरी में भयंकर आग लग गई थी। इस आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया था। जिस समय आग लगी थी। उस समय फैक्टरी के अंदर 12 श्रमिक मौजूद थे। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला था। 

सूचना पाकर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। टेप बनाने वाली फैक्टरी में केमिकल का प्रयोग किया जाता है और ड्रम व केन में भरकर रखे केमिकल, आग की चपेट में आकर बम की तरह फट रहे थे, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानियां हुई थीं।

Web Title: Delhi: Fire breaks out at a godown in Tikri border area, 30 fire tenders are present at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे