सीबीआई ने कहा- मनीष सिसोदिया सहित किसी के भी खिलाफ अभी नहीं जारी हुआ है लुकआउट सर्कुलर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2022 02:30 PM2022-08-21T14:30:12+5:302022-08-21T14:34:58+5:30

सीबीआई ने कहा है कि अभी तक उसने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई लुकआउट सर्कुलर जारी नहीं किया है। सीबीआई के अनुसार अभी दस्तावेजों की जांच और छंटनी की प्रक्रिया चल रही है।

Delhi Excise Policy Case: Officials said, CBI has not issued any lookout circular for Manish Sisodia | सीबीआई ने कहा- मनीष सिसोदिया सहित किसी के भी खिलाफ अभी नहीं जारी हुआ है लुकआउट सर्कुलर

मनीष सिसोदिया के खिलाफ नहीं जारी हुआ है लुकआउट सर्कुलर: सीबीआई (फाइल फोटो)

Highlightsमनीष सिसोदिया समेत किसी भी आरोपी के खिलाफ नहीं जारी हुआ है अभी लुकआउट सर्कुलर: सीबीआईअभी दस्तावेजों की छंटनी चल रही है और पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं: सीबीआईदिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को मारे थे छापे

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत किसी भी आरोपी के खिलाफ ‘अभी तक’ कोई लुकआउट सर्कुलर जारी नहीं किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की छंटनी की प्रक्रिया चल रही है और संदिग्धों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।

यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब रविवार सुबह ऐसी खबरें मीडिया में आई कि सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। सिसोदिया ने भी इसके बाद ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। सिसोदिया ने इस कदम को ‘नौटंकी’ करार देते हुए दावा किया कि शुक्रवार को उनके आवास पर छापे के दौरान जांच एजेंसी को ‘कुछ नहीं मिला।’

अभी किसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस नहीं: सीबीआई

अधिकारियों के मुताबिक, मामले में ‘अभी तक’ किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई लुकआउट सुर्कलर (एलओसी) जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई को भी अभी तक सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एलओसी जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई, क्योंकि वे सरकार को बताए बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते।

सिसोदिया दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं के साथ नामजद हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास और कुछ नौकरशाहों तथा कारोबारियों के परिसर समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे।

Web Title: Delhi Excise Policy Case: Officials said, CBI has not issued any lookout circular for Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे