दिल्ली चुनावः कांग्रेस में कलह, संदीप दीक्षित ने कहा- पार्टी संभालने वालों से मेरा गहरा विवाद, मैं नहीं हूं बड़ा नेता

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2020 02:20 PM2020-01-24T14:20:05+5:302020-01-24T14:20:05+5:30

Delhi Elections: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची 22 जनवरी को जारी की थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य नेता शामिल हैं।

Delhi Elections: Sandeep Dixit name is not in Congress star campaigners list, he say I am not a big leader | दिल्ली चुनावः कांग्रेस में कलह, संदीप दीक्षित ने कहा- पार्टी संभालने वालों से मेरा गहरा विवाद, मैं नहीं हूं बड़ा नेता

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए घमासान मचा हुआ है और कांग्रेस पार्टी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित का नाम शामिल नहीं था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए घमासान मचा हुआ है और कांग्रेस पार्टी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित का नाम शामिल नहीं था। इस पर उन्होंने कांग्रेस के ऊपर तंज कसा है और कहा है कि वह पार्टी के बड़े नेता नहीं हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम शामिल न करने को लेकर कहा, 'मैं कांग्रेस का स्टार प्रचारक नहीं हूं। मैं दिल्ली के मुद्दों को बहुत करीबी से नहीं जानता हूं। मैं पार्टी का बड़ा नेता नहीं हूं।' संदीप दीक्षित ने ये बात बीते दिन गुरुवार को कही है।

आगे उन्होंने कहा, 'एआईसीसी स्तर से दिल्ली कांग्रेस को संभालने वालों के साथ मेरा गहरा विवाद है, मैं सुभाष चोपड़ा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे वहां से फोन आएगा। लेकिन मैंने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं आवश्यकता पड़ने पर पार्टी के लिए काम करूँगा।'


आपको बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची 22 जनवरी को जारी की थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य नेता शामिल हैं। चुनाव आयोग को पार्टी ने जिन स्टार प्रचारकों की सूची भेजी थी उनमें सोनिया, राहुल और प्रियंका के अलावा पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम शामिल हैं। 

पार्टी ने पूर्वांचली मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और सिख वोटरों के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू को भी प्रचारकों की सूची में जगह दी। इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कई अन्य नेताओं के नाम भी प्रचारकों में शामिल हैं।

 गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे।

Web Title: Delhi Elections: Sandeep Dixit name is not in Congress star campaigners list, he say I am not a big leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे