Delhi Elections: चुनाव प्रचार का समय हुआ खत्म, केजरीवाल ने कहा- आठ फरवरी को लोग काम पर ही देंगे वोट 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2020 05:09 PM2020-02-06T17:09:58+5:302020-02-06T17:10:55+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020ः अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा जोकि काम की राजनीति होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आम आदमी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।

Delhi Elections: Election campaign time over, On February 8, people will vote on work says arvind Kejriwal | Delhi Elections: चुनाव प्रचार का समय हुआ खत्म, केजरीवाल ने कहा- आठ फरवरी को लोग काम पर ही देंगे वोट 

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार का समय गुरुवार (06 फरवरी) को शाम पांच बजे खत्म हो गया। अरविंद केजरीवाल ने आठ तारीख को काम पर वोटिंग होने का भरोसा जताया है और कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने दिल जीत लिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार का समय गुरुवार (06 फरवरी) को शाम पांच बजे खत्म हो गया। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ तारीख को काम पर वोटिंग होने का भरोसा जताया है और कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने दिल जीत लिया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रचार का समय खत्म हो गया। मुझे आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक पर गर्व है जिन्होंने एक आदर्श चुनाव अभियान चला कर लोगों का दिल जीत लिया। सच्चाई के रास्ते पर निष्काम कर्म करनेवालों का भगवान हमेशा साथ देते हैं। मेरा पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे।'   

इससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा जोकि काम की राजनीति होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आम आदमी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।


उल्लेखनीय है दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।

Web Title: Delhi Elections: Election campaign time over, On February 8, people will vote on work says arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे