'आज न्याय हुआ', दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर कुमार विश्वास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 13:32 IST2025-02-08T13:32:26+5:302025-02-08T13:32:31+5:30

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है।"

Delhi Election Results: 'Justice has been done today', Kumar Vishwas gave a strong reaction on the defeat of Aam Aadmi Party | 'आज न्याय हुआ', दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर कुमार विश्वास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

'आज न्याय हुआ', दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर कुमार विश्वास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Delhi Assembly Elections Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर पार्टी के पूर्व सहयोगी और देश के बड़े कवि कुमार विश्वास ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आप की हार को ईश्वरीय विधान का न्याय करार दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई भी दी। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा, "मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे।"

उन्होंने केजरीवाल पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है।"

विश्वास ने जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली - मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं..." भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हराया। सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए मीडिया से कहा, हम 600 वोटों से पीछे रह गए। 

वहीं अरविंद केजरीवाल को प्रवेश सिंह वर्मा ने नई दिल्ली सीट से शिकस्त दी है। चुनाव आयोग के रुझानों से यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में करीब 27 सालों बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। भाजपा राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि सत्तारूढ़ आप केवल 22 सीटों में आगे चल रही है। वहीं पिछलीबार की तरह कांग्रेस पार्टी का कहीं नामोनिशान नहीं है। बीते 5 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार चुनने के लिए वोटिंग कराई गई थी। जबकि आज नतीजे घोषित हो रहे हैं। 

Web Title: Delhi Election Results: 'Justice has been done today', Kumar Vishwas gave a strong reaction on the defeat of Aam Aadmi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे