दिल्ली चुनावः 'AAP को एग्जिट पोल में 44 सीटें मिल रही हैं, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही है,  EVM का रोना क्यों रो रहे हैं'

By रामदीप मिश्रा | Published: February 9, 2020 07:54 PM2020-02-09T19:54:41+5:302020-02-09T20:01:42+5:30

Delhi Election: आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।

delhi election exit polls manoj tiwari slams on aam aadmi party over evm | दिल्ली चुनावः 'AAP को एग्जिट पोल में 44 सीटें मिल रही हैं, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही है,  EVM का रोना क्यों रो रहे हैं'

मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Highlightsमनोज तिवारी ने कहा कि आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है।उन्होंने कहा कि हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन हुई वोटिंग के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने कई सवाल उठाए, जिसमें उसने चुनाव आयोग पर वोटिंग के फाइनल आंकड़े आधिकारिक रूप से जारी नहीं करने के पीछे खेल बताया। उसके बाद आयोग ने आंकड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आकड़े जारी किए। इस बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप पर हमला बोला।    

मनोज तिवारी ने कहा, 'आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं। अभी से इनको ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है। ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7 से 7:30 बजे तक वोटिंग हुई। भाजपा 48 प्लस सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है।'

उन्होंने कहा, 'हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब आप अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब है। झारखंड में हम नहीं जीत पाए बीजेपी वाले तो हमने ईवीएम को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो।'


इधर, आज शाम को दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में 62.59 फीसदी वोट पड़ें है। बल्लीमारान सीट पर सबसे अधिक वोट 71.61 पड़े। दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम 45.4 फीसदी मतदान हुआ।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी बीजेपी के संभावित उभार के बावजूद आसानी से जीत हासिल करेगी। टाइम्स नाउ-इप्सोस एग्जिट पोल के अनुसार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रहेगी और आप 44 तथा बीजेपी 24 सीट जीत सकती है। 

वहीं, रिब्लिक-जन की बात के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया कि आप को 48-61 और बीजेपी को 9-21 सीटों पर जीत मिल सकती है। टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 और बीजेपी को 15 सीट मिल सकती हैं। आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।

Web Title: delhi election exit polls manoj tiwari slams on aam aadmi party over evm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे