दिल्ली चुनाव: BJP नेताओं ने केजरीवाल को आतंकवादी बताया तो बेटी ने दिया जवाब, कहा- मुफ्त इलाज व शिक्षा देना क्या आतंकवाद है?  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 08:14 AM2020-02-05T08:14:03+5:302020-02-05T08:55:46+5:30

हर्षिता ने कहा कि मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। उसने बताया कि मुझे याद है कि बचपन में वह हमें सुबह ही जगाते हैं। इसके बाद मेरे भाई, माता, दादा-दादी और मैं सुबह 6 बजे एक साथ बैठकर भगवद् गीता पढ़ते हैं और 'इन्सान से इन्सान का हो भाइचारा' गीत गाते थे।

Delhi election: BJP leaders told Kejriwal to be terrorism, daughter gave the answer, said - giving free treatment and education is terrorism? | दिल्ली चुनाव: BJP नेताओं ने केजरीवाल को आतंकवादी बताया तो बेटी ने दिया जवाब, कहा- मुफ्त इलाज व शिक्षा देना क्या आतंकवाद है?  

केजरीवाल की बेटी ने कहा- मुफ्त इलाज व शिक्षा देना क्या आतंकवाद है?  

Highlightsहर्षिता केजरीवाल ने इसके अलावा कहा कि वे (भाजपा) कहते हैं कि वह गंदी राजनीति करते हैं, लेकिन क्या यह सही है! इसके आगे हर्षिता कहता हैं कि दिल्ली में अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त किया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है?

दिल्ली विधान सभा चुनाव 8 फरवरी को है। ऐसे में कुल बचे तीन दिनों में हर दल सत्ता में वापसी के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंच से हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर हुए विवाद व भाजपा द्वारा केजरीवाल को आतंकवाद कहे जाने के बाद उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल ने मोर्चा संभाल लिया है। 

हर्षिता ने कहा कि मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। उसने बताया कि मुझे याद है कि बचपन में वह हमें सुबह ही जगाते हैं। इसके बाद मेरे भाई, माता, दादा-दादी और मैं सुबह 6 बजे एक साथ बैठकर भगवद् गीता पढ़ते हैं और 'इन्सान से इन्सान का हो भाइचारा' गीत गाते थे। हमें इस गीत के बारे समझाया जाता था। क्या यह सब आतंकवाद है? 

हर्षिता केजरीवाल ने इसके अलावा कहा कि वे (भाजपा) कहते हैं कि वह गंदी राजनीति करते हैं, लेकिन क्या यह सही है! इसके आगे हर्षिता कहता हैं कि दिल्ली में अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त किया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है? यदि बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है? यदि बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाता है? तो क्या सुधार करने वाले को आप आतंकवादी कहेंगे। 

बता दें कि पिछले दिनों पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ कहे जाने पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

आयोग द्वारा जारी नोटिस में वर्मा से 31 जनवरी को शाम पांच बजे तक इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा गया था। आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा 29 जनवरी को इस बारे में की गयी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की।

नोटिस के अनुसार आप ने 29 जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को वर्मा की शिकायत करते हुये निर्वाचन नियमों के तहत उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। नोटिस के मुताबिक एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में वर्मा द्वारा केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुये उन्हें ‘आतंकवादी’ बताया गया था।

English summary :
Delhi election: BJP leaders told Kejriwal to be terrorism, daughter gave the answer, said - giving free treatment and education is terrorism?


Web Title: Delhi election: BJP leaders told Kejriwal to be terrorism, daughter gave the answer, said - giving free treatment and education is terrorism?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे