दिल्ली चुनावः आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में टॉप पर AAP, एडीआर की रिपोर्ट में सभी उम्मीदवारों का विश्लेषण

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 2, 2020 01:03 PM2020-02-02T13:03:54+5:302020-02-02T13:03:54+5:30

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 70 में से 42 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीजेपी इसमें दूसरे नंबर पर है। बीजेपी के 26 उम्मीदवारों और कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

Delhi Election: AAP on top of criminal image candidates, analysis of candidates in ADR report | दिल्ली चुनावः आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में टॉप पर AAP, एडीआर की रिपोर्ट में सभी उम्मीदवारों का विश्लेषण

दिल्ली चुनावः आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में टॉप पर AAP, एडीआर की रिपोर्ट में सभी उम्मीदवारों का विश्लेषण

Highlightsदिल्ली इलेक्शन वॉच और एडीआर ने दिल्ली चुनाव में लड़ने वाले 672 उम्मीदवारों के शपथ का विश्लेषण किया है। सभी 672 में से 133 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें 104 गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जन्म लेने वाली आम आदमी पार्टी अब आपराधिक छवि के मामले में अन्य पार्टियों से भी आगे निकलती दिखाई दे रही है। इस बात की तस्कीद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 70 में से 42 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीजेपी इसमें दूसरे नंबर पर है। बीजेपी के 26 उम्मीदवारों और कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

दिल्ली इलेक्शन वॉच और एडीआर ने दिल्ली चुनाव में लड़ने वाले 672 उम्मीदवारों के शपथ का विश्लेषण किया है। इनमें 210 राष्ट्रीय दलों से, 90 राज्य दलों से, 224 गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 148 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस साल 95 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 2015 चुनाव में 71 राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ा था।

सभी 672 में से 133 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें 104 गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार हैं। इनमें 243 करोड़पति उम्मीदवार हैं। दिल्ली चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 70 में से 25 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले टॉप तीन उम्मीदवार धरमपाल लाकड़ा, प्रमिला टोकस और राम सिंह नेताजी हैं। गौरतलब है कि ये तीनों आम आदमी पार्टी के हैं। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 340 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है जबिक 298 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है। 16 उम्मीदवरों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। 

Web Title: Delhi Election: AAP on top of criminal image candidates, analysis of candidates in ADR report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे