Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने 'स्वाभिमान अपार्टमेंट' का किया उद्घाटन, 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों में रहेंगे झुग्गी-बस्ती के लोग
By अंजली चौहान | Updated: January 3, 2025 13:28 IST2025-01-03T13:08:35+5:302025-01-03T13:28:00+5:30
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने 'स्वाभिमान अपार्टमेंट' का किया उद्घाटन, 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों में रहेंगे झुग्गी-बस्ती के लोग
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्लीवालों को कई परियोजनाओं का तोहफा देने आ गए हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह कार्यक्रम जनता के साथ-साथ बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है। नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी है और दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी बड़ा कार्यक्रम करेंगे जिसके जरिए वह झुग्गी झोपड़ी क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं सहित कई विकास उपायों का उद्घाटन करेंगे।
पीएम शुक्रवार को दोपहर करीब 12:10 बजे अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inspects newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar, Delhi.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
PM Modi will inaugurate the 1,675 newly constructed flats for the… pic.twitter.com/nJozrRRc4C
पीएम मोदी द्वारा डीयू के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति, योगेश सिंह ने कहा, "यह प्रेरणा लेने का दिन है - पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे। डेढ़ साल बाद , परियोजना पूरी होने की उम्मीद है और फिर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी इस तथ्य में कि हमने भी योगदान दिया है कॉलेज की स्थापना के लिए सावरकर देश के युवाओं, लोगों और संस्कृति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।"
वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज बनवाने पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "“सबसे पहले, 'झुग्गी-झोपड़ी' का क्लस्टर पुनर्वास एक योजना है जो तब शुरू हुई थी जब हम सत्ता में थे। ये इमारतें बहुत पहले ही बन जानी चाहिए थीं- मुझे नहीं पता कि भारत सरकार ने इसमें देरी क्यों की। कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए 'झुग्गी-झोपड़ी' क्लस्टर का उद्घाटन पीएम द्वारा किया जाना कांग्रेस सरकार का बहुत बड़ा श्रेय है। दूसरा, चुनाव से ठीक पहले एक कॉलेज की आधारशिला रखना- पहले क्यों नहीं।"
#WATCH | Delhi | On PM Modi to lay the foundation stone for DU's Veer Savarkar College, BJP leader Dushyant Gautam says, "... Congress should not do politics in the name of Manmohan Singh... Veer Savarkar made many contributions, and this was accepted by Indira Gandhi who wrote a… pic.twitter.com/FckVX8uMQV
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पीएम मोदी द्वारा डीयू के वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास करने पर बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, "कांग्रेस को मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए...वीर सावरकर ने कई योगदान दिए, और इसे इंदिरा ने स्वीकार किया था'' गांधी जी ने प्रशंसा पत्र लिखा और डाक टिकट जारी किया, इसलिए उनके नाम का विरोध करना तार्किक रूप से सही नहीं है।"