कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र ने दिल्ली को दिया 50 क्वारंटाइन रेलवे कोच, मनीष सिसोदिया बोले- अंदर गर्मी बहुत ज्यादा है

By सुमित राय | Published: June 17, 2020 04:32 PM2020-06-17T16:32:20+5:302020-06-17T17:20:04+5:30

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 क्वारंटाइन रेलवे कोच का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को किया और कहा कि अंदर गर्मी बहुत है।

Delhi Dy CM Manish Sisodia visit 50 COVID care isolation coaches installed by Centre in Shakur Basti | कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र ने दिल्ली को दिया 50 क्वारंटाइन रेलवे कोच, मनीष सिसोदिया बोले- अंदर गर्मी बहुत ज्यादा है

मनीष सिसोदिया ने बुधवार को 50 क्वारंटाइन रेलवे कोच का निरीक्षण किया। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में 50 रेलवे कोच उपलब्ध कराए हैं।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को क्वारंटाइन कोच का निरीक्षण करने पहुंचे।मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है, ​लेकिन अभी कुछ परेशानियां हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस कारण अस्पतालों में काफी भीड़ बढ़ गई है। बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में 50 क्वारंटाइन रेलवे कोच उपलब्ध कराए हैं। बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोच का निरीक्षण करने पहुंचे और कहा कि यह अक अच्छा प्रयास है, लेकिन कुछ परेशानियां भी हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली को 50 कोच उपलब्ध हुए हैं। मैं इनका निरीक्षण करने गया था, ये एक अच्छा प्रयास है, ​लेकिन अभी कुछ परेशानियां हैं। गर्मी बहुत ज्यादा है, मेडिकल स्टाफ PPE किट पहनकर गर्मी में कोच में रहेगा इससे उसे और मरीज को परेशानी होगी। लेकिन कोई न कोई समाधान निकालेंगे।"

दिल्ली में कोरोना की चपेट में 44 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोरोन वायरस की चपेट में अब तक 44688 लोग आ चुके हैं, जिसमें 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 16500 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना के 26351 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में 3.54 लाख से ज्यादा लोग हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 354065 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 11903 लोगों की जान जा चुकी है। देश में 186935 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 155227 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi Dy CM Manish Sisodia visit 50 COVID care isolation coaches installed by Centre in Shakur Basti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे