Delhi Bus Fire Video: सड़क पर धूं-धूं कर जली DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री; देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: August 29, 2024 14:47 IST2024-08-29T14:46:00+5:302024-08-29T14:47:51+5:30

Delhi Bus Fire Video: अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रही एक डीटीसी लो-फ्लोर बस आग लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ क्योंकि बस में आग लगने के तुरंत बाद सभी को बचा लिया गया।

Delhi DTC Bus Gutted in Blaze Triggered by Short Circuit in AC System All 50 Passengers Evacuated Safely video viral | Delhi Bus Fire Video: सड़क पर धूं-धूं कर जली DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री; देखें वीडियो

Delhi Bus Fire Video: सड़क पर धूं-धूं कर जली DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री; देखें वीडियो

Delhi Bus Fire Video: पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक डीटीसी बस में भीषण आग लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी बस चारों तरफ से आग की लपटों में घिरी हुई है। आग इतनी भयावह लगी कि उसका धुआं दूर तक उठता दिखा। इस भीषण आग में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। घटना सुबह करीब 9:42 बजे हुई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

फायर ऑफिसर अनुप सिंह का कहना है कि हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझा दी गई है। ड्राइवर का कहना है कि आग एसी प्लांट में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। यह पूरी तरह से जल गया था।

आग बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। बस सीमापुरी जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने इंजन से धुआं निकलता देखा और ड्राइवर को इसकी सूचना दी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। बस के पूरी तरह आग की चपेट में आने से पहले सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

इस घटना के कारण जगतपुरी ट्रैफिक लाइट पर काफी ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे कई लोगों की सुबह की आवाजाही प्रभावित हुई। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को संभाला और इलाके में वाहनों की आवाजाही बहाल की।

Web Title: Delhi DTC Bus Gutted in Blaze Triggered by Short Circuit in AC System All 50 Passengers Evacuated Safely video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे