Delhi Bus Fire Video: सड़क पर धूं-धूं कर जली DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री; देखें वीडियो
By अंजली चौहान | Updated: August 29, 2024 14:47 IST2024-08-29T14:46:00+5:302024-08-29T14:47:51+5:30
Delhi Bus Fire Video: अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रही एक डीटीसी लो-फ्लोर बस आग लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ क्योंकि बस में आग लगने के तुरंत बाद सभी को बचा लिया गया।

Delhi Bus Fire Video: सड़क पर धूं-धूं कर जली DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री; देखें वीडियो
Delhi Bus Fire Video: पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक डीटीसी बस में भीषण आग लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी बस चारों तरफ से आग की लपटों में घिरी हुई है। आग इतनी भयावह लगी कि उसका धुआं दूर तक उठता दिखा। इस भीषण आग में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। घटना सुबह करीब 9:42 बजे हुई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
#WATCH | Station Officer (Fire), Anup Singh says, "...We rushed to the spot and extinguished it. No casualties have been reported. Fire has been doused off. Driver says that the fire broke out through AC plant, through short circuit. It was completely charred due." https://t.co/TXN0gxrPptpic.twitter.com/mAbSp3Tl3u
— ANI (@ANI) August 29, 2024
फायर ऑफिसर अनुप सिंह का कहना है कि हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझा दी गई है। ड्राइवर का कहना है कि आग एसी प्लांट में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। यह पूरी तरह से जल गया था।
आग बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। बस सीमापुरी जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने इंजन से धुआं निकलता देखा और ड्राइवर को इसकी सूचना दी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। बस के पूरी तरह आग की चपेट में आने से पहले सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
#WATCH | Delhi: Fire broke out in a cluster bus at Jagatpuri bus stand earlier today. The area was cordoned off and all passengers, about 40 in number, were rescued. Three fire tenders reached the spot immediately and extinguished the fire. No casualties or injuries were… pic.twitter.com/2fK7NjIEbd
— ANI (@ANI) August 29, 2024
इस घटना के कारण जगतपुरी ट्रैफिक लाइट पर काफी ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे कई लोगों की सुबह की आवाजाही प्रभावित हुई। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को संभाला और इलाके में वाहनों की आवाजाही बहाल की।