दिल्ली : जिलाधिकारियों को जिलों में कोविड-19 जांच केंद्रों की संख्या दोगुनी करने का निर्देश

By भाषा | Updated: November 19, 2020 15:15 IST2020-11-19T15:15:47+5:302020-11-19T15:15:47+5:30

Delhi: District Magistrates directed to double the number of Kovid-19 Testing Centers in districts | दिल्ली : जिलाधिकारियों को जिलों में कोविड-19 जांच केंद्रों की संख्या दोगुनी करने का निर्देश

दिल्ली : जिलाधिकारियों को जिलों में कोविड-19 जांच केंद्रों की संख्या दोगुनी करने का निर्देश

नयी दिल्ली, 19 नवम्बर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में जांच केंद्रों की संख्या दोगुनी करने के लिए कदम उठायें।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नए जांच केंद्रों के लिए आवश्यक मानवबल ‘‘यदि आवश्यक हो, तो बाहर से काम पर रखा जा सकता है।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘देखा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ रही है और “कोविड-19 संक्रमित रोगियों का शीघ्र पता लगाने और उन्हें पृथक करना सुनिश्चित करने के लिए, कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाना जरूरी है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 15 नवंबर को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी।

आदेश में कहा गया है, ‘‘इसलिए यह निर्देशित किया जाता है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट / सीडीएमओ तुरंत सभी जिलों में जांच केंद्रों की संख्या दोगुना करने के लिए कदम उठाएं। स्थानों को 19 नवंबर तक अंतिम रूप दिया जाएगा और वास्तविक बढ़ोतरी 21 नवंबर तक की जाएगी। गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा।’’

दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: District Magistrates directed to double the number of Kovid-19 Testing Centers in districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे