दिल्ली में कोरोना 31 हजार के पार, 905 मौतें, ऐसी ही रही स्पीड तो 31 जुलाई तक होंगे साढ़े पांच लाख केस

By पल्लवी कुमारी | Published: June 10, 2020 09:33 AM2020-06-10T09:33:21+5:302020-06-10T09:33:21+5:30

कोविड-19 पर गणितीय मॉडलों के अनुमान को मानें तो दिल्ली में जुलाई के अंत तक साढ़े पांच (5.5) लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होना संभव है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में  31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं।

Delhi COVID19 Update total case 31309 deaths 905 In july Expected 5.5 Lakh Corona case | दिल्ली में कोरोना 31 हजार के पार, 905 मौतें, ऐसी ही रही स्पीड तो 31 जुलाई तक होंगे साढ़े पांच लाख केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,76,583 से हो गई है और 7,745 मौतें हुई हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सामने आ रहे नए मामलों में से करीब आधे में संक्रमण के 'स्रोत' का पता नहीं चला है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31 हजार 309 है, जिसमें 18,543 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 हजार 861 लोग दिल्ली में कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़े दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं। 

वहीं देश भर में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,985 मामले सामने आए हैं, 279 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2 लाख 76 हजार 583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। 1,35,206 ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 7,745 लोगों की मौत हुई है। 

दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चेताया: जुलाई के अंत तक दिल्ली में साढ़े पांच लाख तक पहुंचेंगे कोरोना मामले

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे आने वाली बड़ी मुसीबत के बारे में चेतावनी देते हुए मंगलवार (9 जून) को कहा कि शहर में जुलाई के अंत तक कोविड-19 के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 जून तक संक्रमण के 44,000 मामले हो सकते हैं तथा अस्पतालों में 6,600 बेड की जरूरत पड़ेगी। सिसोदिया ने कहा, 30 जून तक दिल्ली में संक्रमण के एक लाख तक मामले होंगे और हमें 15,000 बेड की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा, ऐसा अनुमान है कि दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.15 लाख मामले होंगे और 33,000 बेड की जरूरत पड़ेगी। वहीं, 31 जुलाई तक 5.5 लाख मामले होंगे और दिल्ली को 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले दोगुने होने के आधार पर 31 जुलाई तक 5.5 लाख मामले होने की आशंका है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार का कहना- दिल्ली में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं

सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुरानी दर को ध्यान में रखा जाए तो दिल्ली में 12.6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। बैठक में लगभग सभी भागीदार इस पर सहमत हुए। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार तक ठीक होने की दर 37.92 प्रतिशत थी। सिसोदिया ने मीडिया से कहा, केंद्र के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि दिल्ली में कोविड-19 का सामुदायिक प्रसार नहीं है। इसलिए इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में जुलाई अंत तक 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी। बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल अनिल बैजल ने की। वह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (तस्वीर स्त्रोत -Ani)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (तस्वीर स्त्रोत -Ani)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- संक्रमण के 'स्रोत' का नहीं चल पा रहा है पता

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सामने आ रहे नए मामलों में से करीब आधे में संक्रमण के 'स्रोत' का पता नहीं चला है। महामारी विज्ञान के अनुसार सामुदायिक प्रसार वास्तव में संक्रमण का तीसरा चरण होता है यह पूछे जाने पर कि दिल्ली में जहां तक कोरोना वायरस संक्रमण का सवाल है तो क्या यह सामुदायिक स्तर पर फैल चुका है, जैन ने कहा कि इस बारे में घोषणा केंद्र सरकार को करना है।  उन्होंने कहा, ‘'महामारी विज्ञान के अनुसार सामुदायिक प्रसार वास्तव में संक्रमण का तीसरा चरण होता है। दिल्ली में, नये मामले सामने आ रहे हैं और करीब आधे मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं है ।’

 उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, हमने केंद्र से दिल्ली में सभी उड़ानों का परिचालन बंद करने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने 15 दिन बाद इसे रोका। जैन ने कहा, दूसरे राज्यों के लोग भी दिल्ली में रूके हुए थे। उन्हें अपने गृह राज्य में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Delhi COVID19 Update total case 31309 deaths 905 In july Expected 5.5 Lakh Corona case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे