दिल्ली की अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद को नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: January 27, 2021 21:51 IST2021-01-27T21:51:10+5:302021-01-27T21:51:10+5:30

Delhi court sends former Trinamool Congress MP to judicial custody till February 9 | दिल्ली की अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद को नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद को नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह को नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सिंह को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 14 दिन की हिरासत में भेजा गया था जिसकी मियाद पूरी होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के सामने पेश किया गया।

ईडी के विशेष लोक अभियोजक एनके मत्ता ने अदालत से पूर्व सांसद को न्यायिक हिरासत में भेजने की गुजारिश करते हुए कहा कि जांच अब भी चल रही है और उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है।

सिंह को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने पीएमएलए से संबंधित दो मामलों के सिलसिले में सितंबर 2019 में सिंह और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे।

सिंह अलकैमिस्ट समूह के अध्यक्ष होते थे। बताया जाता है कि 2012 में जब उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था तब उन्हें एमेरिटस का अध्यक्ष बनना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi court sends former Trinamool Congress MP to judicial custody till February 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे