लाइव न्यूज़ :

COVID 19 Lockdown: निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की विशेष नजर, वीडियो में देखें कैसे हो रही निगरानी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 10, 2020 11:02 IST

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है। पुलिस अब ड्रोन कैमरों के जरिए कई इलाकों पर नजर रख रही है। खासकर निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई।संक्रमण के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस लॉकडाउन पर सख्त, निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जामत के कार्यक्रम के बाद पुलिस भी प्रशासन द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट इलाकों पर विशेष नजर बनाए हुए है। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने पर सरकार का पूरा जोर है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में से 430 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बुधवार रात तक शहर में संक्रमितों की संख्या 669 और मृतकों की संख्या नौ थी। बृहस्पतिवार को तीन संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके साथ मृतक आंकड़ा 12 हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 25 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है। पुलिस अब ड्रोन कैमरों से कई इलाकों पर नजर रख रही है। ड्रोन के जरिये विशेष तौर पर निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में ड्रोन से लिया गया वीडियो भी शेयर किया है।

सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने शहर के एक अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ कोरोना वायरस मामलों के बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित महाराज अग्रसेन अस्पताल के अधिकारियों ने सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वायरस के मरीज का शव स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर उसके संबंधियों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट इलाके

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नयी दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका4. दीनपुर गाँव5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली10. खिचड़ीपुर की गलियां जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 11009212. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 11009217. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सदिल्ली में कोरोनानिज़ामुद्दिन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट